10/26/2020
सांवेर के हर वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - दीपक माठोलिया
Samachar Darpan News Samachar Darpan News
इंदौर की सांवेर विधानसभा  मे चुनाव को ले कर सभी पार्टीयाँ अपने अपने प्रचार प्रसार मे लगी हुई है। लेकिन अगर बात की जाए चुनावी मुद्दो की तो यहा का हर नेता जनता से  सिर्फ झूटे वादे कर के कुर्सी पर बैठना चाहता है।
 सांवेर की जनता एक ऐसा रजनीतिक नेता चाहती है जो  सांवेर का विकास करे, शिक्षा की सुविधओं को बढ़ाए, महिलाओं की सुरक्षाओ के लिए कुछ करे। जनता की इन्ही सब आवश्यकताओं को देख कर उन्हें समझ कर निर्दलीय प्रत्याशी दीपक माठोलिया चुनाव लड़ रहे है।
जो चाहते है सांवेर का विकास हो  यहाँ के लोगो की जरुरते पूरी हो जैसे युवाओं के लिए रोजगार, शिक्षा, पानी की सुविधा किसानो की समस्याएं दूर हो,महिलाओं को घर बैठे कुछ  मिल सके जिससे वो आत्मनिर्भर बने ।

  • VIA
  • Samachar Darpan News
  • TAGS



LEAVE A COMMENT